
फूलपुर आजमगढ़ एसपी ग्रामीण चिराग जैन आज देर शाम को कोतवाली फूलपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव सहित समस्त अभिलेखों को अद्या वधि करने का निर्देश दिया साथ ही जन सुनवाई पोर्टल के प्रार्थना पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क पर मिले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण और कार्यों की नियमित समीक्षा किए जाने निर्देश दिया।साथ हो माल खाने में रखे बलवा ड्रिल से संबंधित रायफल और उपकरणों की साफ सफाई कराकर रखने के साथ ही लावारिश वाहनों की सूची बनाकर नीलामी प्रक्रिया नियमानुसार अतिशीघ्र कराने का निर्देश दिया।साफ सफाई के साथ उन्होंने पुलिस आवास को भी देखा।सभी चौकीदार को लाल गमछा और कंबल वितरित किया।बैठक के दौरान आरक्षी और चौकीदार से ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों का पूछा।इस मौके सीओ फूलपुर अनिल कुमार, कोतवाल शशि चंद चौधरी थे।