
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर थाने पर दिनांक 28-10-24 को वादी मुकदमा जनपद आजमगढ ने लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अयान पुत्र मोविन अहमद मोहल्ला अंसारी कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा विगत 15 दिन से वादी की नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को परेशान करना, छेडखानी व अपशब्द भाषा का प्रयोग करने व समझाने पर वादी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी, उक्केत के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-542/2024 धारा,296, 351(2) /75 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम अयान पुत्र मोविन अहमद मोहल्ला अंसारी कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है।
दिनांक- 29.10.2024 को उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 अयान पुत्र मोबीन अहमद मोहल्ला अंसारी कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को बीएसएनएल कालोनी जौमा तिराहा से समय करीब 06.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. 135/24 323/504/506 भादवि फूलपुर आजमगढ़ 2. 542/24 296,351(2)/75 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट फूलपुर आजमगढ़ है।