फूलपुर।फूलपुर तहसील क्षेत्र के बिलारमऊ बाजार के पास राम जानकी मंदिर की जमीन को भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन के मिली से राम जानकी मंदिर की जमीन,पोखरा और भीटा की जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है।दोनो पक्षो में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनो को हटा दिया,और पुलिस फोर्स तैनात है।प्रधान तेज बहादुर नायाब अहमद,दरोगा पाण्डेय बिजय,योगेंद्र यादव,राम सेवक सहित आदि ग्रामीणों का कहना है कि लखनऊ – बलिया रोड पर स्थित बिलारमऊ बाजार से सटी राम जानकी मंदिर की जमीन पोखरा,भीटा और धर्मशाला की जमीन बहुत पुराना है।मन्दिर के ट्रस्ट नाम से है।ग्रामीणों का आरोप है कि उस जमीन को अवैध और फर्जीवाड़े के ढंग मैसर्स यमुना एशोसिएट के नाम से भूमाफियाओं के द्वारा बैनामा करा लिया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि राम जानकी मंदिर के नाम से जमीन,पोखरा,भीटा और धर्मशाला की जमीन को जेसीवी लगाकर रात्रि में कब्जा किया जा रहा है।प्रधान तेज बहादुर के नेतृत्व में शनिवार को ग्रामीण इकट्ठा हो गए।इकट्ठा होकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीणों और भूमाफियाओं के बीच तनाव उत्पन्न हो गया।मौके पर फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद पुलिस बल के साथ पहुँच गए।तनाव को देखते हुए तत्काल दोनो पक्षो को वहा हटा दिया और मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया है।फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद का कहना है कि शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षो हटा दिया गया है।एसडीएम ने दोनों पक्षो को तलब किया है,शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स लगा दी गयी है।
