माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर के व्यवसायी के ऑनलाइन ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित द्वारा अहरौला थाने में तहरीर दी गयी है। आनन्द अग्रहरि पुत्र चंद्रभान अग्रहरि की माहुल नगर में मोबाइल की दुकान है। उन्होंने अहरौला थाने में इसकी तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम लगभग 4:35 बजे उनकी मोबाइल पर अंजान नम्बर से फोन आया। कहा गया कि मैं एयरटेल कंपनी से बोल रहा हूँ। आपकी दुकान पर बोर्ड लगाना है। इसके लिए मैं एक एप भेज रहा हूँ। इसमें अपना डिटेल भरकर सबमिट कर दीजिए। जैसे ही मेरे द्वारा डिटेल सबमिट किया गया। मेरे मोबाइल का इ-टॉप बैलेंस खत्म हो गया। मेरे मोबाइल में 10 हजार इ-टॉप बैलेंस था।
