
(पवई) आजमगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जा रहे प्रथम चरण के कार्यक्रमों के अंतर्गत बुधवार को मिथुपुर बाजार में संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव एवं भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उमाकांत मिश्रा द्वारा किया गया, जहां सैकड़ों स्वयंसेवकों ने संघ गीतों की मधुर धुन पर अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए मिल्कीपुर पवई मार्ग से वापस समाप्त हुआ, पथ संचालन के दौरान बाजार में देशभक्त और उत्साव का माहौल रहा, कई स्थानो पर महिलाओ और बचियों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से उमाकांत मिश्र, सर्वेश सिंह, हरबंश मोदनवाल, प्रमोद दुबे, राजेश सिंह, हिमांशु सिंह, परशुराम चौधरी, कंचन भारती आदि लोग उपस्थित रहे ।