(मुबारकपुर) आजमगढ । मुबारकपुर पुलिस ने दुसरे के स्थान पर डीएलएड की परीक्षा देने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार महिलाओं में रितू चौहान पुत्री मनमोहन चौहान निवासी कोकिलपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ व दूसरी किरन चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी सिरही सुरहिया थाना रौनापार आजमगढ शामिल है, बता दें कि दिनांक 9 अप्रैल 2025 को राजकीय इ0का0 जमुड़ी में डीएलएड की परीक्षा के दौरान सचलदस्ता के प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहजिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ द्वारा अपनी टीम के साथ निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थी के रूप में रितू चौहान पुत्री मनमोहन चौहान निवासी कोकिलपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को पकड़ा, जो किरन चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी सिरही सुरहिया थाना रौनापार आजमगढ के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। इन दोनों महिलाओं को सठियांव चौराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।