
कोयलसा आजमगढ़ ‘ईको क्लब्स फार द मिशन लाइफ,’के तत्वाधान में डॉ रणधीर सिंह प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा,आजमगढ़ में “हमारा पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन शैली,”विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों (गांधी सदन,टैगोर सदन,कलाम सदन और राधा कृष्णन सदन) के 380 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें राधा कृष्णन सदन से मोहत्सिंन अहमद कक्षा 9 ए प्रथम टैगोर सदन से नैतिक त्रिपाठी 10 ए द्वितीय और गांधी सदन से आयुष मिश्रा 12 तृतीय स्थान प्राप्त किए,जिन्हें प्रधानाचार्य डॉ रणधीर सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।छात्रों ने प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को जागरूक किया।संचालक श्री बलवंत कुमार श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों से अपील की । इस अवसर पर कौशलेंद्र रघुवंशी,ईको क्लब नोडल अमित कुमार सिंह,सह नोडल कुंवर बलवीर सिंह,यशवंत प्रताप सिंह,डॉअमोद कुमार राय,डॉ बबिता सिंह,उमा माधवी,डॉ रीना सिंह,अनीता चतुर्वेदी,महेंद्र राम,सुनील कुमार जायसवाल, दीनदयाल वर्मा,रमेश यादव,विनोद यादव,राधेश्याम,दिवाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।