
अवध नारायण सिंह महाविद्यालय, सुल्तानीपुर मऊ को कारण बताओ नोटिस जारी
महाराजा सुहेलदेव वि0वि0 की सम-सेमेस्टर की परीक्षा का आगाज 15 अप्रैल से विधिवत शुरू हो गया है । इस बीच दिनांक 24 अप्रैल 2025 को तृतीय पाली में कुलपति का काफिला मऊ जनपद की तरफ निकला। मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि औचक निरीक्षण के दौरान कई महाविद्यालयों की विधिवत जांच कुलपति द्वारा की गई, जिसमें डी.सी.एस. के. मऊ, राजकीय महाविद्यालय संत गणिनाथ, जनता इंटर कॉलेज रानीपुर, राम नवल महाविद्यालय और अवध नारायण सिंह महाविद्यालय सुलतानीपुर मऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कहीं आंशिक तो कहीं बृहद गड़बड़ी पाई गई । मुख्य रूप से कॉलेज कोड नंबर 853 अवध नारायण सिंह महाविद्यालय सुलतानीपुर मऊ में न तो बरामदे में न हीं कक्षाओं में फर्श मिला, पंखा लाइट सहित अनेक अव्यवस्थाएं केंद्र पर मिली, इस तरह की अव्यवस्था देखकर कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने केंद्र व्यवस्थापक को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में तुरंत सुधार लाने अन्यथा की दशा में परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को निर्देशित किया गया, कि कॉलेज कोड नंबर 853 को तुरंत कारण-बताओ नोटिस जारी हो, और उनसे यह पूछा जाए कि क्यों न आपके कॉलेज को ब्लैक-लिस्ट में डाल दिया जाए? अन्य महाविद्यालयो में आंशिक अनियमितता को दुरुस्त करने का सुझाव देकर कुलपति जी का काफिला निकल पड़ा। दौरान वार्ता कुलपति ने अवगत कराया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखने का आदेश समस्त केंद्राध्यक्ष को दे दिया गया है। प्रत्येक महाविद्यालय में भीषण गर्मी के कारण छात्रों को शीतल पेयजल, कक्षाओं में नियमित पंखा एवं कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दे दिया गया है, लगभग सभी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कर रहे हैं, और परीक्षा की सुचिता बनाए रख रखने में यथासंभव सहयोग भी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा का संचालन, मूल्यांकन और परिणाम घोषित किए जाने का भरसक प्रयास होगा, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, कर्मचारी परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पूरे मनोयोग से अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं, बीच-बीच में मैं स्वयं स्थलीय सत्यापन कर रहा हूं, प्रथम दृष्टया परीक्षा सुचिता पूर्ण तरीके से हो रही है, अवलोकन के दौरान मुझे जो आंशिक कमियां दिख रही है, उसे तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया जा रहा है, क्योंकि विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता और दायित्व छात्रों का हित है । बताते चलें कि विश्वविद्यालय की परीक्षा 15 अप्रैल 2025 से शुरू होते ही कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमान अपने हाथ में ले ली, और अब तक आजमगढ़ और मऊ जनपद के कई महाविद्यालयों का स्थल निरीक्षण उन्होंने स्वयं किया जिसमें औसत परीक्षा सुचितापूर्ण चलने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। परंतु कई जगह केंद्राध्यक्षों एवं प्रभारी को यथोचित दिशा-निर्देश देकर और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किए। महाविद्यालय में सी.सी. कैमरा एवं स्वच्छता की कमी पर उन्होंने उचित दिशा-निर्देश जारी करके कुलपति का काफिला वापस विश्वविद्यालय चला आया! निरीक्षण के दौरान कुलपति का मुख्य फोकस सी.सी.टी.वी. कैमरे का कुशल संचालन, शौचालयों की स्वच्छता और विश्वविद्यालय की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है या नहीं? यदि कहीं कमी दिखी तो महाविद्यालय के केंद्र अध्यक्ष का मार्गदर्शन भी करते दिखे। सम-सेमेस्टर की परीक्षा के बाबत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने यह भी अवगत कराया की परीक्षा सुचारू रूप से चले, इसके लिए नियमानुसार सबको जिम्मेदारी सौंप दी गई है, सभी पूरे मनोयोग से लगकर परीक्षा की पवित्रता को सुनिश्चित कर रहे हैं, कुलपति के द्वारा इस तरह के औचक निरीक्षण का मऊ जनपद के सभी मेधावी छात्रों एवं बुद्धिजीवी वर्गों में जबरदस्त उत्साह दिखा। जनता न्यूज ब्यूरो कार्यालय आजमगढ़ से वरुण सिंह की रिपोर्ट हमारे डिजिटल चैनल जनता न्यूज को फालो लाइक शेयर व कमेंट करें ताकि आपको तमाम छोटी-बड़ी खबरें मिलती रहे ।