
मुबारकपुर आज़मगढ़ अल जामियतुल अशरफिया मुबारकपुर में मंगलवार को हज पे जाने वालों के लिए हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां 98 हाजियों ने शिविर में भाग लिया। शिविर में मौलाना नसीम और मौलाना अफज़ल आज़मी आदि ने हज के वाजिब व जरूरी अरकान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हज यात्रियों को टीके लगाए साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के हाजियों को अन्य आवश्यक टीके भी लगाए गए। इस दौरान हज यात्रियों के रजिस्ट्रेशन व कार्ड भी बनाए गए तथा उनके आवश्यक दस्तावेजों को भी पूर्ण करने में सहयोग दिया गया। डी आई ओ आज़नगढ़ अब्दुल अज़ीज़ ने हज पे जाने वालों को मेडिकल लाईन से विस्तार से बताया की पानी ज़्यादा से ज़्यादा पिएं क्योंकि वहां का तापमान ज़्यादा है। आज़मगढ़ सी एम ओ अशोक कुमार और डी आई ओ आज़नगढ़ अब्दुल अज़ीज़ भी मौजूद थे। इस मौके पर मौलाना फैसल आज़मी, हाजी मोहम्मद रज़ा, हाजी अज़ीज़ुल हसन, हाजी महमूद अख्तर नोमानी, हाजी परवेज़ अख्तर नोमानी, अनवारूल हसन, अनवर शहजाद, सुल्तान अशरफ, मोहम्मद जीशान, अब्दुस्सलाम, हाजी अब्दुर्रकीब,मोहम्मद राशिद, मोहम्मद खालिद रज़ा, मोहम्मद मिसबाहुद्दीन अशरफी, डाक्टर मोहम्मद सलमान आदि ने कैम्प में सहयोग किया और हज पे जाने वालों को मुबारकबाद पेश किया।