
मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर के मोहल्ला सरैय्यां में विगत रात्रि एक शाम वतन पर शहीदों के नाम ऑल इंडिया मुशायरा व कवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ज़ेयाउर्रहमान और संचालन अकमल आदीब मारुफी ने किया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन समाजसेवी व अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी सैफ अली ने फीता काट कर और शकील अहमद सेठ ने शमा जलाकर किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी ज़ियाउल्लाह अंसारी महा प्रधान भावी प्रत्याशी, मोहम्मद ज़ैद सेठ आदि रहे। कवि सम्मेलन में सहर अंजुम, प्रतिभा यादव, सलमान घोसवी, सना लहरपुरी प्रवेज़ कौसर मारुफी, शमशाद नेवादवी, नेयाज़ मारूफी, शाहिद गौहर, सादिया इकरा प्रतापगढ़ आदि शायरों ने अपने शेर पेश करके मुशायरे को कामयाब किया। इस अवसर परएखलाक अहमद, परवेज़ अहमद सभासद. शरीफ अहमद, अब्दुल गफ्फार, अनीस अहमद गोरख, अब्दुल अज़ीम, नसीम अख्तर कनवीनर, मोहम्मद मुजतबा अंसारी, रफीक अहमद आदि लोग मौजूद थे।