
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया स्थित ब्लू बेस पब्लिक स्कूल द्वारा सेकंड जूनियर सुपर स्पीड खो खो नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार ,झारखंड, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल अतरौलिया, सनबीम आजमगढ़ ,पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया समेत 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। सुपर स्पीड खो खो नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोशन कुमार (एशियन योगासन गोल्ड मेडलिस्ट, एशियान चैंपियनशिप) व प्रेसिडेंट यस यस केकेएफआई रविंद्र कुमार द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ,डायरेक्टर हर्षित सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर रवि प्रताप सिंह व प्रिंसिपल बलवंत सिंह भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का पहला मैच बालक वर्ग ब्लू बेल्ट पब्लिक स्कूल अतरौलिया और सनबीम आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल अतरौलिया विजेता रही। वहीं दूसरा मैच दिल्ली और हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम विजेता रही । बालिका वर्ग में ब्लू बेल्स और हरियाणा के बीच मैच खेला गया जिसमें हरियाणा विजेता रही। इसी क्रम में प्रतियोगिता का अगला मैच खेला जा रहा है।