
पवई (आजमगढ़) क्षेत्र में हर तरफ डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने भव्य जुलूस निकालते हुए जय भीम, जय भीम की जय जयकार की। सुबह से क्षेत्र में अंबेडकर जयंती की तैयारी दिखाई पड़ी। विभिन्न गांव से जुलूस निकाला गया। आकर्षक ढंग से सजी झांकियों के बीच आगे आगे मोटरसाइकिल, पीछे कार का काफिला चला। जगह-जगह शोभा यात्रा भी निकाली गई। पवई बाजार में युवकों ने अंबेडकर की प्रतिमा के साथ जुलूस भी निकाला और लोगों को उनके जीवन से परिचित कराया। इस दौरान भाजपा नेता राजन सिंह ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने संपूर्ण समाज को एक नई राह दिखाया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान का रास्ता दिखाया जो देश की प्रगति की ओर ले जाने का मजबूत माध्यम बना। उन्होंने लोगों से बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया और संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्यों का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आने वाले समय में यह सरकार अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आम जन के हित में और भी बड़े विकास कार्य करेगी। इस अवसर पर राजकुमार, मनोज, संजय, हौसिला, गुड्डू, सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे।