
लालगंज(आज़मगढ़)स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी ।इस अवसर पर रामजानकी मैदान से एक जुलूस निकाला गया ।पूरा नगर जय भीम के नारे व डीजे की धमक से गूंज उठा ।आसपास के गावों से उत्साहित दलित युवकों ने गांव में अम्बेडकर जयंती मना कर वाहनों पर अम्बेडकर की फोटो रख कर जुलूस निकाल कर नगर के रामजानकी मैदान में इकटठा हुए वही से एक बड़ा जुलूस वाहनों के काफिले के साथ निकाल कर डीजे पर डांस करते हुए जय भीम का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया ।जुलूस में चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, अशोक कुमार ,अजय कुमार ,रामबचन, देवजी आनन्द,अशोक कुमार ,विजय कुमार ,पांचू यादव,सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे ।