
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर तहसील सभागार में सोमवार को एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में संविधान निर्माता अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की गई।इस दौरान स्कूली बच्चों को कापी, किताब और पेंसिल वितरित की गई।कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम संत रंजन और तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। एसडीएम ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना में डॉ.भीमराव आंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।उन्होंने सदैव दबे-कुचलो के उत्थान में योगदान दिया।ऐसे में हम सभी को चाहिए कि उनके बताए आदर्श पर चलकर समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।इस बच्चों को किताबें वितरित करना एक महत्वपूर्ण कार्य है जो उनके विकास और शिक्षा में सहायक है।यह उन्हें नए ज्ञान, कौशल और कल्पना शक्ति से परिचित कराता है।किताबें पढ़ने का शौक जगाती है,ज्ञान और कौशल का विकास करती है, और कल्पना शक्ति को बढ़ाती है।किताबें बच्चों को पढ़ने की आदत डालने और उन्हें एक स्व-प्रेरित पाठक बनाने में मदद करती है।इस मौके पर बार संघ पूर्व अध्यक्ष राम नारायन यादव, यशपाल चौहान,मंत्री संजय यादव,उमेश कुमार,सिकंदर प्रसाद कुशवाहा,लेखपाल संघ मंत्री सोनू गिरि,रामजीत यादव, गोपाल राय आदि लोग थे।