
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को नवागत तहसीलदार अंजू यादव का अधिवक्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक आहूत किया गया।बैठक में नवागत तहसीलदार अंजू यादव ने बताया कि मैं पड़ोस के जनपद मऊ की रहने वाली हूँ 2017 बैच में मेरा नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ था। कुसीनगर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थी। पदोन्नति के बाद आज़मगढ़ जनपद में मेरी यह पहली नियुक्ति है।मैं हमेशा बार व बेंच में समन्वय बना कर कार्य करूंगी प्रयास रहेगा कि किसी के साथ अन्याय न होने पाए।नगेन्द्र सिंह एडवोकेट अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के तरफ से न्यायिक कार्य मे पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हुए न्यायिक कार्य मे पारदर्शिता बरतने का आह्वान किया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार रत्नेश ,अमर नाथ यादव,धर्मेश पाठक,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,ओमप्रकाश वर्मा,प्रसिद्ध नरायन सिंह,कैलाश सिंह,इन्द्रभानु चौबे,अनुज तिवारी, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय,वेदप्रकाश यादव,सत्यदेव यादव,संतोष कुमार सिंह,विनय चतुर्वेदी,राम स्वारथ, प्रिंयका राव,विजय बहादुर प्रजापति सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।