
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय नगर क्षेत्र के टिकटगाढ़ में न्यू आयुष नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा दोनों की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों व कुकुरमुत्ते की तरह जगह -जगह खुले नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रहे है वहीं पर झोलाछाप डॉक्टर व नर्सिंग होमो में आए दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है।आयुष नर्सिंग होम को सील किया गया था पुनः वही नर्सिंग होम न्यू आयुष नर्सिंग होम के नाम से चालू हो गया जिसमें परिवार के अनुसार शनिवार को प्रसव कराने आयी करीना 26 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र की डॉक्टरों की लापरवाही से मृत्यु हो गयी। मृत्यु होने के बाद नर्सिंग होम वालो द्वारा रेफर कर दिया गया ।परिजनों ने बताया शुक्रवार की रात प्रसव के लिए 100 शैय्या हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर दर्द न होने पर तथाकथित आशा द्वारा उसे न्यू आयुष नर्सिंग होम में भरती कर दिया गया जहां पर तथाकथित डॉक्टर ने 3 घंटे में प्रसव कराने की बात कही परिजनों ने कहा कि 3 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद नॉर्मल डिलीवरी हुई। डिलीवरी होने के बाद उन्होंने तुरंत करीना को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया रास्ते में परिजनों ने देखा कि ये तो मृत पड़ी है वापस नर्सिंग होम ले कर आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के लापरवाही की वजह से जच्चा और बच्चा दोनों की मृत्यु हुई। परिजनों ने 1076 एवं 100 नम्बर पर कॉल कर इसकी सूचना दी थी। सुचना पर पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर प्राइवेट एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर पुलिस जांच में जुट गयी।झोला छाप डॉक्टरो व कुकुरमुत्ते की तरह रोज खुल रहे नर्सिंग होम में आए दिन कोई ना कोई इन तथाकथित डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार हो कर अपनी जान गवा रहा है वही स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी आए दिन इन नर्सिंग होमो को सील करने का ड्रामा करते है जो एक दो दिन में खुल जाता है।