
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खिल्लूपुर बाजार में देसी मदिरा की दुकान पहले से चल रही थी लेकिन बाद में नए टेंडर के माध्यम से शंकर यादव के नाम से शराब का ठेका एलाट हुआ पहले चल रहे मकान से मकान मालिक द्वारा शराब ठेका को हटवा दिया गया । बाजार में ही बस्ती के अंदर 1/4/25 मंगलवार को शराब के ठेके का उद्घाटन हुआ तो गांव की महिला और पुरुषों ने इसका विरोध शुरू किया आज सुबह से ही महिला और पुरुषों ने इसका जमकर विरोध किया और ठेका बस्ती में न खोलने पर अड़ी रही महिलाएं। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब की दुकान पर कोई प्रतिबंध नहीं रहता जब जी चाहे शराब मिलती है नतीजा रहता है कि सुबह से ही शराबी शराबी कर तांडव करते रहते हैं स्कूल आने जाने वाले छात्राओं व महिलाओं को छींटाकशी करते रहते हैं, शराब ठीके से कुछ दूरी पर इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज तथा प्राइमरी विद्यालय भी मौजूद है । शराब पीने वाले के तांडव से ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हुआ था ग्रामीण के लोगों ने शराब के ठेके को ग्रामीण क्षेत्र से दूर खोलने के लिए विरोध जताया था। मौके पर पुलिस बल सहित उपजिलाधिकारी निजामाबाद आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।