
पवई आजमगढ़ पवई थाना क्षेत्र के शाहगंज – अयोध्या मार्ग पर खेमीपुर गांव के पास मौजूद पेट्रोल पंप के नजदीक कुरकुरों से लदे ट्रक में बिजली के तारों की स्पार्किंग होने से आग लग गई। ट्रक जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन आग बुझने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची। जानकारी के अनुसार कुरकुरे से लदा ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। अचानक विद्युत तार में स्पार्किंग होने की वजह से ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर को पता चलने पर ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। ड्राइवर ट्रक से कूद कर किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। घंटों मशक्कत करने के बाद किसी तरह पेट्रोल पंप कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा है। एक पोल से दूसरे पोल के बीच में तार लटके हुए थे जिसके वजह से स्पार्किंग के बाद तार टूट कर ट्रक पर गिर गया और ट्रक में आग लग गई।