
माहुल (आजमगढ़)।स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की ईदगाहों पर मुस्लिम बंधुओ द्वारा ईद की नमाज गुरुवार को अकीदत के साथ पढ़ी गई।इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे। माहुल के पवई रोड ईदगाह पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, नगर पंचायत चेयरमैन लियाकत अली, अहरौला ब्लाक प्रमुख शकील अहमद,हाजी अकरम खान पूर्व चेयरमैन बदरे आलम और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के माहुल मंडल अध्यक्ष सलमान कुरैशी ने अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ ईद की नमाज अदा किया। इसी तरह क्षेत्र के कोर्रा घाटमपुर, जागापुर, मखदुमपुर, रसूलपुर अहमद अली, मोलनापुर आदि गावों की ईदगाह पर ईद की नमाज मुस्लिम बंधुओ द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह और पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में चक्रमण करता रहा।।