
क्षेत्र में नहीं दिखे राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी
माहुल(आजमगढ़)। ईद की नमाज के वक्त एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा वही राजस्व विभाग पूरी तरह से लापरवाह रहा और शासन के निर्देश की अनदेखी करता रहा। माहुल नगर के अलावा क्षेत्र के निजामपुर,मखदुमपुर,गौसपुर,कोर्रा घाटमपुर, पाकड़पुर, सजनी, रसूलपुर आदि गावों में राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं दिखाई दिया। पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में हर जगह लेखपालों और उनकी मॉनिटरिंग के लिए राजस्व निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है अगर ये अनुपस्थित है तो कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस ने बंद कराया खुले में मांस की बिक्री,
माहुल बाजार के पवई रोड पर लाइसेंसी दुकान पर खुले में मांस की हो रही बिक्री को पुलिस ने बंद करा दिया। शासन के निर्देश के बावजूद भी यहां मांस की बिक्री सड़क के किनारे कई दिनों से चल रही थी। नागरिकों की शिकायत पर थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर इसे बंद करा दिया और चेतावनी भी दिया।।