
अतरौलिया आजमगढ़ ईद और नवरात्र के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा के निर्देश पर रविवार को थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने नगर पंचायत अतरौलिया और आसपास के चौक पर पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने आगामी त्योहारों पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की, साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ या धार्मिक टिप्पणी से बचने की लोगो को हिदायत भी दी। फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर बड़ी जामा मस्जिद,दुर्गा मंदिर, बरन चौक,गोला बाजार,सदर बाजार,बब्बर चौक,केशरी चौक पहुंचा। इसके बाद अन्य चौक पर भी पैदल मार्च किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। थानाअध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने कहा कि ईद का पर्व भाईचारे का संदेश देता है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस पैदल मार्च में उपनिरीक्षक संतोष कुमार पवन शुक्ला विनय कुमार राजेंद्र कुमार समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।