
अतरौलिया आजमगढ़ चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन लोगों के आस्था और विश्वास को देखते हुए सनातन धाम पूजन एवं अनुष्ठान सामग्री के बड़े स्टोर का भव्य शुभारंभ अतरौलिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर फीता काटकर किया गया। उद्घाटनकर्ता पूर्व प्रत्याशी अयोध्या सच्चिदानंद पांडे सचिन ने फीता काटकर पूजन सामग्री एवं अनुष्ठान का शुभारंभ किया। पंडित आचार्य विपुल द्विवेदी द्वारा अनुष्ठान की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । सच्चिदानंद पांडे सचिन ने कहा कि जिस तरह से सनातन को लेकर लोगों के अंदर आज भी आस्था और विश्वास है इस विश्वास को जोड़ने के लिए सनातन धाम पूजन सामग्री एवं अनुष्ठान के भव्य स्टोर का शुभारंभ किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि अब एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के पूजन सामग्री तथा अनुष्ठान से संबंधित सभी सामग्री यहां पर उपलब्ध मिलेगी ,साथ ही साथ बड़ा स्टोर होने के वजह से यहां आने वाले लोगों को काफी सुविधा भी मिलेगी। जिस तरह से सनातन में लोगों के अंदर पूजा पाठ को लेकर आस्था और विश्वास है, इस स्टोर पर उचित रेट में सभी सामान उपलब्ध है,आगे और भी बहुत कुछ उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन होने की वजह से जनमानस के लिए मंगल कामना की। सनातन धाम के संचालक मायानंद पांडे ने आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, जगदीश पांडे, प्रताप चौबे, दयानंद ,रोहित पांडे, विक्की पांडे, मुन्ना दुबे, राम तारक तिवारी ,सीताराम पांडे, दीपक चौबे, अखिलेश सिंह ,रिंकू गुप्ता ,झबलू चौबे ,डॉ अशोक मिश्रा , डब्लू सिंह आदि उपस्थित रहे।