
पवई (आजमगढ़) पवई थाने पर लगभग 2 वर्षों से खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी प्रक्रिया में करीब 15 व्यापारियों ने भाग लिया। शनिवार को लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। नायब तहसीलदार राजाराम, सहायक अभियोजन अधिकारी शशिकांत थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। 14 दो पहिया वाहनों और तीन चार पहिया वाहन के लिए न्यूनतम बोली 1,25,200 से शुरू हुई। वाहनों को खरीदने के लिए हाफिजपुर, लछीरामपुर, पांडेय बाजार, गंभीरपुर, सलेमपुर, बरदह आदि के व्यापारी पहुंचे थे। सबसे अधिक बोली बेला खास बरदह के कैलाश ने 1,33,000 रुपए लगाकर अपने नाम की। नायब तहसीलदार राजाराम ने बताया कि बोली की पूरी रकम जमा करने के बाद उक्त वाहनों को व्यापारी को सौंपा जाएगा।