
माहुल(आजमगढ़)। भारतीय जनता पार्टी के मैगना क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरी ने शुक्रवार को एमएलसी रामसूरत राजभर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने ओरिल बाजार में पुलिस चौकी स्थापित कराने की मांग किया। रामसूरत राजभर के मक्खापुर आवास पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर सूरज अग्रहरी ने दिए गए ज्ञापन में कहा कि ओरिल ग्रामसभा की आबादी लगभग 20 से 25 हजार है और यह पवई थाना क्षेत्र का गांव है। यहां से पवई थाने की दूरी 15 किलोमीटर है और किसी भी घटना या दुर्घटना होने के उपरांत पुलिस यहां समय से नहीं पहुंच पाती।ज्ञापन में उन्होंने मांग किया कि ओरिल में पुलिस चौकी की स्थापना जनसुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।ज्ञापन पाने के उपरांत एमएलसी रामसूरत राजभर ने जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल से फोन से इस संबंध में वार्ता कर भरोसा दिलाया कि वे जिलाधिकारी से मिल कर औरिल में पुलिस चौकी की स्थापना जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेंगे।इसके पहले भी ओरिल में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने हेतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन से मिल कर मांग कर चुका है।।