
अहरौला के मतलूबपुर में लगी आग में फटा छोटा सिलेंडर
माहुल(आजमगढ़)। अहरौला के मतलूबपुर कस्बे में ताड़ी ठेका मंडई में रात 10:00 बजे लगी अचानक आग उसमें रखा छोटा सिलेंडर फट गया जिसके चलते आग और विकराल हो गई आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका जब तक लोग कुछ समझ पाते आग पूरी तरह से भीषण तरीके से जलने लगी उसमें रखा कुर्सी मेज चौकी गोदरेज आलमारी पंखा कुलर और अलमारी में रखा 50 हजार नगद सब जल गया दुकान मालिक मनोज सोनकर जो आजमगढ़ के निवासी हैं उनका लाइसेंस है उन्होंने बताया की दुकान बंद करके घर चले गए थे इसके बाद दुकान में आग लगने की सूचना मिली रात में ही भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। कस्बे के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि बुझाना मुश्किल हो रहा था इसी बीच दुकान में रखा छोटा सिलेंडर आग की लपटो में फट गया इसलिए पहले तो बिजली सप्लाई काटी गई फिर जाकर बुढ़नपुर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया 2 घंटे के काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया गया नहीं तो अगल-बगल के मकान और पीछे मुस्लिम बस्ती भी आग की चपेट में आ जाती कस्बे के बीच में इस तरह की आग लगी को देखकर लोग डर गए थे इस तरह की घटना को अंजाम देने में किसी न किसी व्यक्ति का हाथ है ऐसा दुकान मालिक का कहना है जबकि कस्बे के लोग बताते हैं पीने खाने वालों का लेनदेन के चक्कर में अक्सर कहां सुनी होता है और इस तरह की घटनाएं कस्बे के बीच में कई बार हो चुकी है कस्बे के बीच में शराब का ठेका और ताड़ी का ठेका होने के कारण अक्सर बवाल होते रहते हैं कस्बे के बीच से ऐसे ठीकों को हटाने की भी मांग कई बार कस्बे के लोग कर चुके हैं इस पर कार्रवाई न होने से कहीं ना कहीं लोगों के बीच प्रशासन के प्रति असंतोष भी व्याप्त है। मौके पर अहरौला पुलिस भी पहुंच गई, आगे की कार्रवाई चल रही है।।