
माहुल(आजमगढ़)।अहरौला के बरामदपुर स्थित मंजूषा नदी का पुल अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।सूचना पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने अनियंत्रित ट्रक को किसी तरह से रोक कर थाने भेजवाया। बुधवार रात 11 बजे एक ट्रक फुलवरिया बाजार की तरफ से निकला। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि उसने पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास लगे बिजली के पोल को उखाड़ने के बाद मंजूषा नदी के पुल के पास पहुंचा। वहां भी चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं कर सका जिससे ट्रक पुल की रेलिंग को उखाड़ने के बाद आगे बढ़ गया। सूचना पर सब इंस्पेक्टर रंजन साब पुलिस बल के साथ ट्रक का पीछा करके किसी तरह से गनवारा बाजार में रोका और चालक सहित थाने भेजवा दिया। घटना के समय ट्रक चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था।इससे पहले भी दो वर्ष पूर्व पुल के बीचोबीच दो ट्रक आपस में टकरा गए थे जिसमें एक ट्रक पुल के आधे हिस्से को तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था। इस घटना से बचाखुचा दूसरा हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया।।