
अतरौलिया आजमगढ़ नगर पंचायत स्थित दयानंद विद्यालय में शुक्रवार को बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर संकल्प मानव सेवा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें देश के अमर शहीदों भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, राजगुरु, वीर अब्दुल हमीद सहित देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते लोगो ने रक्तदान किया। पत्रकार विवेक कुमार जायसवाल समेत 25 लोगो ने रक्तदान कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। रक्तदान करने वाले रक्तदान मित्र को शहीद परिवार के हस्ताक्षर युक्त सर्टिफिकेट भी दिए गए। सूरज गुप्ता ने कहा कि सम्बेदना टू अभियान के अंतर्गत पूरे भारत मे कैंप 15 सौ कैम्प लगाकर 2 लाख यूनिट ब्लड इकट्ठा करना है। संवेदना वन के माध्यम से 1हज़ार कैंप लगाकर 1 लाख यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया था। जिसके उपलक्ष्य में लंदन द्वारा सम्मानित भी हुए। इसी तरह से यह आयोजन अमर शहीदों की याद में है। अतरौलिया में 30 यूनिट से अधिक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।