
माहुल(आजमगढ़)। क्षेत्र के इमामगढ़ गाँव स्थित रामकिशोर बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे छात्राओं ने नाटक, कौवाली,गायन नृत्य आदि प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खचाखच भरे पंडाल से निकलने वाली तालियों की गड़गड़ाहट ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से गूंजती रही। वार्षिकोत्सव की शुरुआत रामकिशोर बालिका विद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।उसके बाद सरस्वती बंदना के उपरांत छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना शुरू किया। जिसमें मां बाप है अनमोल, मुझको पापा का भी बिजनेस है चलाना, जिंदगी एक किराए का घर है, उंगली पकड़ के मुझको चलना सिखाया है आदि डांस नाटक आदि की प्रस्तुतीकरण को लोगो ने खूब सराहा और तालिया बजाई। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह राही ने किया। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य डा राम प्रताप, बृजेश कुमार, संजय कुमार, रजनीश गिरी, सरिता, बंदना, दयाराम यादव, राजबहादुर यादव, विजय शंकर पाण्डेय, लाल बहादुर यादव आदि रहे।प्रबंधक उमाशंकर यादव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रगट किया।।