
फरिहा आजमगढ़ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक मां शीतला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुई । जिसमें सीतापुर में पत्रकार की गोली मार की गयी निर्मम हत्या कि भर्त्सना की गयी। सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोलीमार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी जिससे पत्रकारों मै रोष एवं असंतोष व्याप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निजामाबाद की एक बैठक एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण बैठक हुई जिसमें पत्रकारों ने सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोलीमार कर की गयी निर्मम हत्या की भर्त्सना की गयी। शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ओमप्रकाश मिश्र मधुसूदन पांडेय. पंकज पांडेय . अजय राय प्रदीप कुमार वर्मा कृष्ण मोहन उपाध्याय राकेश पाठक राम सिंह यादव मोहम्मद यासिर मोहम्मद आमिर संतोष तिवारी सहित सभी एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।