
माहुल (आज़मगढ़) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बूढ़नपुर ईकाई के तहसील अध्यक्ष अखिलेश चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को पत्रकारों की एक बैठक अहरौला में हुई बैठक में सीतापुर के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की अपराधियों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी बैठक में पत्रकारों ने मांग उठाई कि हत्या में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई व पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता व बच्चों को सरकार द्वारा अपने खर्चे पर उच्च शिक्षा व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग उठाई वही सरकार से मांग की गई कि ग्रामीण पत्रकारों के हित में सुरक्षा कानून व अन्य सुविधा को प्रस्ताव लाया जाय। जिससे आये दिन भ्रष्टाचार जैसी खबरों को दिखाने से उसके जुड़े लोगों की धमकी पत्रकारों को मिलती है कहीं न कहीं प्रशासनिक अधिकारी भी पत्रकारों से द्वेष भाव रखते हैं पत्रकारों के हित में ऐसा कानून लाया जाये। अंत में मृत पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ग्रापए के तहसील अध्यक्ष अखिलेश चौबे, नीरज चौरसिया, रूपेश तिवारी, फूलचंद यादव, राजबहादुर उपाध्याय, सुमित उपाध्याय, संतोष चौबे, आनंद गुप्ता, संतोष मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।।