
25 फरवरी को भी लगभग 10 लाख से ऊपर की हुई थी चोरी
क्षेत्र में लोगों का पुलिस के प्रति काफी आक्रोश
फरिहा आजमगढ़ l आज फरिहा क्षेत्र में घट रही आएदिन चोरी की घटनाएं निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर में सोमवार की रात बंद पड़े मकान में चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दिया रात में ही ग्रामीणों को पता चल जाने पर अपनी तरफ आता देख मौके की नजाकत को भांपकर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से आए चोरों ने मोटरसाइकिल व हेलमेट घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए l ग्रामीणों ने डायल 112 बुलाकर पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर ग्रामीणों से एक ताला मंगवाकर रात में ही फिर से मकान में बंद करवा दिया यह कहकर कि जब घर के मालिक आएंगे तब ताला खुलेगा और सही जानकारी मिल सकेगी कि क्या-क्या चोरी हुआ है? मकान मालिक राजबहादुर यादव पुत्र स्वर्गीय रामसुमेर यादव परिवार सहित मुंबई में रहते हैं .कोई आवश्यकता पड़ने पर घर आते हैं .फिर मकान में ताला बंद कर चले जाते हैं .पड़ोसियों ने चोरी की घटना को फोन के माध्यम से मकान मालिक को बताया मकान मालिक जानकारी को सुनते ही घर के लिए रवाना हो चुके हैं नुकसान की सही जानकारी मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगी
फरिहा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मकान मालिक के आने के बाद ही साफ-साफ बताया जा सकेगा l