
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,
रौनापार( आजमगढ़ ) रौनापार थाना क्षेत्र के चांद पट्टी मल्लाह बस्ती मे बिती रात 1:00 बजे के लगभग घर के पीछे बाउंड्री में बधे गाय के बछड़े को अराजक तत्व उठा ले गए।घर से 100 मीटर दूर बछड़े को काटकर अवशेष वही छोटी सरयू नदी में फेंक दिया।सुख्खू साहनी पुत्र चैइत्तर साहनी व उनकी पत्नी कमला काफी खोजबीन किया। सुबह 8:00 बजे के लगभग पोखर की रखवाली कर रही मीना ने बताया कि नदी किनारे पशु के अवशेष दिखाई दिए हैं। मौके पर पहुंचकर ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना अध्यक्ष अनुपम जायसवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पशु डॉक्टर इमामुद्दीन ने बताया कि मौके पर पहुंच कर बचे पशु के अवशेष व खून का सैंपल ले लिया गया है। पशुपालक की पत्नी कमला देवी ने थाने में बछड़ा को अज्ञात लोगों द्वारा ले जाकर काटने का तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि पशुपालक की पत्नी कमला देवी द्वारा तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।ह