
उपद्रवियों से सख्ती से निबटेगी पुलिस,
माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर के राम लीला मैदान में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमे रमजान और आगामी होली के त्यौहार पर क्षेत्र में शांति और सौहार्द्य बनाए रखने हेतु स्थानीय नागरिकों से विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह ने कहा कि होली का पर्व मिलन जुलन और सौहार्द्र का पर्व है। इस पर्व पर किसी भी तरह की अशांति पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।रमजान का पाक महीना है और होली भी पड़ रही अगर किसी को रंगों से परेशानी है तो वे उस दिन घर से न निकले। सभी को धर्मों का सम्मान करना चाहिए।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव, चेयरमैन माहुल लियाकत अली, विजय शंकर पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम, राधवेन्द्र यादव, मकसूद अहमद, दिनेश राजभर, मुशीर अहमद, खोजमन यादव, विजय यादव, गोपाल चन्द गुप्ता, आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रधान और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।।