
महराजगंज आजमगढ़ स्थानीय महराजगंज की पुलिस ने सड़क दुर्घटना में शामिल एक ट्रेलर को बरामद कर लिया है, जिसने बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की जान ले ली थी |पुलिस की तत्परता और सक्रियता से न केवल आरोपी वाहन को जब्त किया गया, बल्कि मृतक की भी पहचान सुनिश्चित की गई| यह बताते चले कि यह हादसा बीते बुधवार महराजगंज -कप्तानगंज प्रमुख मार्ग पर देवनपुर गांव के पास हुआ था, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने एक साईकिल सवार राहगीर को टक्कर मार दी थी | हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया था, जिससे पुलिस के लिए आरोपी वाहन को ट्रेस करना एक चुनौती बन गया था |घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चश्मदीदों से पूछताछ की | जांच के दौरान ट्रेलर की पहचान कर उसे बरामद कर लिया गया | प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त ट्रेलर महराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी राजेश यादव पुत्र मंसा यादव के नाम पर है |पुलिस अब वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लालधर सिंह निवासी लहरपार की मदद से हादसे में मारे गए व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है | पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जय प्रकाश सिंह पुत्र स्व. राजदेव सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष के रूप में हुई है, जो लहरपार थाना कप्तानगंज का रहने वाला था |