
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर कोल्डस्टोरेज के पास बुधवार को लगभग एक बजे अंडर ग्राउंड केबल मे फॉल्ट आ गया इसके चलते तहसील मुख्यालय,फूलपुर टाउन, और कनेरी फीडर से जुड़े नगर और गांव की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।संविदा कर्मचारियों ने इसकी सूचना अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह को दी।इस पर अवर अभियंता के निर्देश पर आनन फानन में केबल को जोड़कर बिजली आपूर्ति की गई।लेकिन केबल पुनः फॉल्ट की चपेट में आ गई।इसके चलते पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसर गया।लोगो को बिजली पानी के लिए परेशान होना पड़ा।शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।जेई देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बारह बजकर पैंतीस मिनट पर केबल में फॉल्ट आ गया है।संविदा कर्मचारी दुरुस्त करने का कार्य कर रहे है साढ़े सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।इसके बाद लोगो को निर्बाध बिजली मिलेगी।