
माहुल(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के तरकुलहा हनुमान मंदिर के पुजारी राधे मोहन दास के द्वारा बीते 13 फरवरी को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था कि सरकारी जमीन को बैंक में बंधक रख 1.78 लाख का ऋण लिया गया है। शिकायत की जांच करने मंगलवार को फूलपुर तहसील के नायब तहसीलदार अनुराग प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार राजाराम व राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक अजय मौर्य, भू राजस्व निरीक्षक राजाराम प्रजापति मौके पर जांच करने पहुंचे। वही शिकायत कर्ता ने आनलाईन यूपीकाप पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है शिकायत कर्ता राधे मोहन का कहना है कि इस मामले में निजामपुर गांव निवासी अजहर पुत्र अब्दुल कलाम सहित तेरह लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन को अवैध ढंग से अपने नाम कर कब्जा करने के मामले साढ़े तीन एकड़ झाड़ी की जमीन को खारिज कर ग्राम सभा में दर्ज करने का आदेश दिया गया था और अहरौला थाने पर मार्च 2018 में तेरह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था उपरोक्त लोगों पर 52 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जी ढंग से कब्जा करने का आरोप है तो पोखरी के जमीन पर एक एजूकेशन सोसाइटी को कागजों में चलाया जा रहा है। शिकायत कर्ता राधे मोहन का आरोप है कि झाड़ी की जमीन पर अजहर पुत्र अब्दुल कलाम के द्वारा माहुल यूबीआई शाखा से फर्जी ढंग से आदेश को छुपाकर नवंबर 2024 में 1.78 लाख का ऋण लिया गया है वहीं आरोप है कि राजस्व टीम के द्वारा झाड़ी की जमीन को खाली दर्शाया गया है इतना ही नहीं कुछ माह पहले भूमाफिया की कार्रवाई को भी राजस्व टीम के लोगों द्वारा विधिक कार्रवाई नहीं की गई। मंदिर के महंत अजुर्न दास का कहना है कि अगर इसमें कार्यवाही नहीं हुई तो सीएम से समय लेकर 52 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करेंगे तहसील के लोग शिकायत पर अपने बचने का उपाय निकाल कर कार्रवाई पर विराम लगा देते हैं। इस संबंध में नायब तहसीलदार अनुराग प्रताप व राजाराम ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कि जा रही है ऋण देने वाले यूबीआई शाखा माहुल के पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।