
लालगंज (आजमगढ़ ) पालीवाल मेमोरियल इंटर कालेज ताड़कडीह व रमा पी एम कान्वेंट स्कूल खरिहानी में बच्चों के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय शिक्षा बोर्ड वाराणसी व आजमगढ़ मंडल के समन्वयक बृजमोहन द्वारा बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक योग, स्वास्थ्य संस्कार, भारतीय इतिहास व परंपरा का भी अध्ययन कराने पर बल देते हुए कहा कि नन्हे मुन्हे बच्चे ही भारत के भविष्य हैं।यही बच्चें भारत देश को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करेंगे। मां भारती के बच्चे सच्चे सेवक बनकर भारत देश को सन् 2047 तक विश्व के विकसित देश की श्रेणी में लाएगे। कालेज के संस्थापक हरिद्वार सिंह पालीवाल द्वारा विस्तृत रूप से भारतीय परंपरा इतिहास अपने वीर जवानों साहित्यकारों वैज्ञानिकों को याद करते हुए उनका अनुकरण करने व आधुनिक शिक्षा में शामिल करने पर बल दिया ।इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर शशांक सिंह पालीवाल, हरिपाल सिंह, संजय दुबे, रविंद्र यादव, राकेश तिवारी, राजेश सिंह, अमरनाथ यादव, अवधराज सिंह, रामवृक्ष यादव, योगेंद्र सिंह, कपिल यादव, कुंदन वर्मा, अजीत चौरसिया, आरती तिवारी, सृष्टि सिंह, शोभा सिंह, अलका, सविता दीक्षित सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कालेज के संस्थापक हरिद्वार सिंह पालीवाल द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। और बताए कि आगामी 23 फरवरी को नेहरू हाल में पूर्व जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम रखा गया है।