
माहुल(आजमगढ़) अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर से फुलवरिया जाने वाली सड़क पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार की सड़क पर चल रहे टैंकर से टकरा गई। जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक बाल बाल बचा।स्थानीय नागरिकों ने चालक को किसी तरीके से कार से बाहर निकाला। कार चालक किशन उर्फ मोलू पुत्र प्रेम शर्मा स्थानीय नगर के वार्ड नं0 आठ अब्दुल कलाम नगर का निवासी है वह अपने एक दोस्त की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फुलवरिया बाजार किसी काम से जा रहा था।जैसी ही कार अवध चिकित्सालय के पास पहुंची रफ्तार इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई। जिसमे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर माहुल चौकी की पुलिस के साथ ही साथ आसपास के ग्रामीण वहाँ पहुंच गए और चालक सीट पर फंसे किशन को कार से बाहर निकाला। इस दुर्घटना में उसे हल्की फुल्की चोट आई और वह बाल बाल बचा।