
जानकारी के मुताबिक दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात लगभग 9:30 बजे के करीब मची भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई, और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं, मरने वालों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं, रेल सुरक्षा बल के DG घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, वहीं इस मामले पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और रेल मंत्री का बयान सामने आया है, घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई है, जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, अचानक हुई ट्रेन कैंसिल की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई, घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई है। इन दोनों प्लेटफार्म से प्रयागराज के लिए ट्रेन संचालित होती है, रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं, कि ट्रेनें क्यों रद्द की गई, और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं, या नहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है, लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही आगे यूपी सरकार को, न प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं, और न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं, वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है, इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है, उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा गया है, मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है।