
माहुल(आजमगढ़)। अहरौला में रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत मतलूबपुर मे कुल पांच प्रत्याशी ने पर्चे दाखिल किए जिसमें प्रधान रहे गजाधर गुप्ता जिनका निधन हुआ था उनकी पत्नी मनसा देवी ने उपचुनाव मे अपना पर्चा दाखिल किया तो उनके खिलाफ 24 वर्षीय भाजपा नेता सच्चिदानंद मोदनवाल, और भाजपा नेता रामजन्म गुप्ता, तो वही इनकी पत्नी अनीता देवी ने भी पर्चा दाखिल किया और पांचवें प्रत्याशी के रूप में सुशील उर्फ सुनील कुमार ने पर्चा दाखिल किया। वहीं क्षेत्र के बरईपुर में क्षेत्र पंचायत की रिक्त चल रही सीट पर किरन देवी, तो दूसरे नंबर पर उर्मिला देवी ने अपनी दावेदारी के लिए पर्चा दाखिल किया वही 16 गाँव में चल रहे एक-एक वार्ड सदस्य के रिक्त सीट पर 16 उम्मीदवारों ने 16 पर्चे दाखिल किए इसमें कहीं भी कोई लड़ाई नहीं है सारे सदस्य निर्विरोध निर्वाचन तय।