
लालगंज (आज़मगढ़ )दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय पर लालगंज में भारतीय जनता पार्टी जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श राय की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।लंबे अंतराल के बाद भाजपा का दिल्ली पर कब्जा हुआ है आदर्श राय ने कहा अब दिल्ली के दिल में है भाजपा, दिल्ली को शोषण और दुर्व्यवस्था से निजात मिली है,चला मोदी जी का जादू केजरीवाल का डूबो दिया झाडू फ्री की रेवड़ियां बांट कर दिल्ली को लूटने वाले केजरीवाल को भाजपा ने दिल्ली से मुक्त कर दिया इस अवसर पर आनन्द राय , विशाल राय, सागर राजभर, अनिल चौहान, अनुपम, विजय राजभर, आकाश, आयुष, प्रभात, सौरभ सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे