
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कनेरी गांव में रविवार को अवधेश पांडेय उर्फ बबलू (40) पुत्र परशुराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से खुदकुशी करने और किसी को परेशान न करने की बात लिखी है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक अविवाहित है।उसकी मानसिक स्थिति काफी दिनो से ठीक नहीं थी।उसका पूरा परिवार नोएडा में रहता है।वह घर पर अकेले ही रहता था।शनिवार वह अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा लिया।सोमवार को गांव के लोगो ने उसके परिवार वालों को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग जब गांव और तो रविवार को सूचना रात लगभग ग्यारह बजे पुलिस को दी।मौके पर पुलिस पहुंच कर दरवाजे को तोड़ कर शव को बाहर निकाला पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वह तीन भाई और दो भाइयों में सबसे छोटा था। कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी।उसने सुसाइड नोट भी लिखा है।