
अतरौलिया आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में रविवार सायं को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना अतरौलिया क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बूढ़नपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में चौकी में रखे अभिलेखों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ततपश्चात संपूर्ण चौकी परिसर , भोजनालय, शौचालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जनसुनवाई रजिस्टर व आरक्षियों का बीट बुक भी चेक किया गया ।तत्पश्चात पुलिस कर्मियों व उपस्थित गणमान्य ,संभ्रांत लोगो के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर बुढ़नपुर चौकी का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। वार्षिक निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, अभिलेखों का निरीक्षण, भोजनालय, शौचालय, जनसुनवाई रजिस्टर, पुलिस बीट बुक आदि का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है साथ ही साथ लोगों के साथ जन संवाद भी स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया तथा नगर में सीसी कैमरे लगाने के लिए लोगों को निर्देशित किया गया है। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने बताया आज बुढ़नपुर चौकी परिसर में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को बताया गया। तत्पश्चात बुढ़नपुर चौक व कोयलसा में सीसीटीवी उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विजन कैमरे लगाने की बात कही गई।उसके लिए प्रेस विज्ञप्ति दे दी गयी है। इस दौरान कोयलसा बाजार के व्यापारियों ने जाम की समस्या से अवगत कराया ।लोगों ने बताया कि बाजार में प्रतिदिन घंटो जाम लगा रहता है जिसकी वजह से दुकानदार काफी प्रभावित होते हैं साथ ही साथ एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी दो से तीन घंटे तक जाम में फंसी रहती है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा सुझाव दिया गया है कि कोयलसा बाजार में सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विजन कैमरे लगवाएं जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता मिले तथा घंटो जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए उन्होंने जल्द ही इस समस्या से समाधान हेतु आश्वासन दिया।