
जीयनपुर आजमगढ़ सगड़ी तहसील पर समारोहपूर्वक युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति भारत के विकास का मेरुदण्ड है जो विकसित भारत के मुख्य संवाहक हैं, देश के युवा स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन करने में सक्षम हो सकते हैं। विवेकानंद जी के कथन *उठो,जागो और ज्ञान को प्राप्त करो* को अपने जीवन का मूलमन्त्र बनाकर युवा अपने जीवन को सफल बनाते सकते है इस अवसर पर हार्ट फुलनेस संस्था द्वारा लोगो को योग और ध्यान के महत्व को बताया गया।