
माहुल आजमगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी मो तारिक उर्फ मुन्नू को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी का प्रदेश महासचिव पूर्वांचल मुख्य कमेटी बनाया गया है। जिससे उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। मो तारिक उर्फ मुन्नू गोपालपुर के पूर्व विधायक डा हाफिज इरशाद के पुत्र है और क्षेत्र में युवाओं में काफी लोकप्रिय है।पिछले जिला पंचायत के चुनाव में इन्होंने जिले की मकसूदिया क्षेत्र से महाप्रधान पद का निर्दल चुनाव लड़ा था और मामूली मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे और दूसरे स्थान पर रहे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रभारी पूर्वांचल मुख्य कमेटी और विधान परिषद सदस्य बिच्छेलाल राजभर द्वारा जैसे ही मो तारिक का मनोनयन किया गया क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई और इनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में मोहम्मद, पप्पू यादव,निखिल श्रीवास्तव,खालिद आदि रहे।।