
अतरौलिया आजमगढ़ जंगबहादुर सिंह पुत्र स्व0 रामदेव सिंह निवासी गनपतपुर थाना अतरौलिया द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके पोखरे के पास स्थित पानी का मोटर व 15 किग्रा ट्यूबवेल की पाईप को चुरा लिया गया है, प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया तथा इसी क्रम में अरुण कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 गजानन पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके खेत में सिंचाई के लिये लगे पानी के मोटर को चुरा लिया गया है प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में राजू वर्मा पुत्र सूर्यभान वर्मा निवासी अतरैठ थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके खेत में लगे छोटे इंजन को चुरा लिया गया है प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में दिनेश पाण्डेय पुत्र राजकरन पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके खेत में लगे पानी के मोटर को चुरा लिया गया है प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया है ।इसी क्रम में श्रीमती स्वास्तिका सिंह प्रधानाध्यपक प्रा0वि0 भवानीपुर अतरौलिया द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके विद्यालय मे गेट का ताला तोड़कर किचेन और स्टोर रुम के दरवाजे का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर व खाद्य सामग्री को चुरा लिया गया है प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया है । इस दौरान विवेचना चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 400/24 ,मु0अ0स0 401/24 मु0अ0सं0 247/24 मे धारा 317(2) बीएनएस तथा मु0अ0स0 208/24 ,मु0अ0सं0 173/24 मे धारा 411 IPC की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्तगण 1. विजय कुमार पुत्र जगबन्धु निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2. प्रेम शेखर पुत्र श्रीपत निवासी गनपतपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ 3. राजन कुमार पुत्र राम किशोर निवासी खपुरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ 4. वीरेन्द्र उर्फ विजेन्द्र राजभर पुत्र लालजीत राजभर निवासी बोधीपट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश में लाया गया 21.12.24 को उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला, उ0नि0 अभिषेक यादव मय हमराह को सूचना मिली की चार व्यक्ति अचलीपुर प्रा0विद्यालय के पास बोरी में चोरी का सामान लेकर खडे है व बेचने की फिराक मे है उक्त सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर चोरी गये सामान के साथ 04 अभियुक्तों को समय 05.40 बजे हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्तों के पास से चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 400/24 ,मु0अ0स0 401/24 मु0अ0सं0 247/24 मे धारा 317(2) बीएनएस तथा मु0अ0स0 208/24 ,मु0अ0सं0 173/24 मे धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गई है । तथा अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी – 03 अदद मोटर चोरी संबंधित , 01 अदद गैस सिलेंडर , 3280/ रुपये