
लालगंज (आज़मगढ़ )क्षेत्रीय सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के 35 वर्षीय पौत्र की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।देवगांव कोतवाली अंतर्गत मोहनपुर पटवास गाँव निवासी विपिन सरोज पुत्र स्व विनोद कुमार वृहस्पतिवार को गाँव के ही राजू के साथ शादी समारोह में गए थे ।देर रात्रि वापस आते समय नरसिंहपुर गाँव के पास किसी वाहन की चपेट में आ जाने से विपिन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलावस्था में उन्हें उपचार हेतु ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे मौत हो गयी ।उनके शव के गाँव मे पहुचते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पाते ही दरोगा प्रसाद सरोज सांसद दिल्ली से घर के लिए चल दिये।शुक्रवार को सुबह सांसद के घर पहुचते ही क्षेत्र के काफी लोग गाँव पहुँच कर सांसद को सांत्वना देने लगे।देवगांव पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए आज़मगढ़ भेज दिया।सांसद के पौत्र की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी।मृतक इंडियन नेवी में सेकेंड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था ।इस समय घर आया हुआ था।