
रौनापार( आजमगढ़) हरैया ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहडीह में खण्ड विकास अधिकारी हरैया रवि कुमार की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया।शासन के निर्देश पर सप्ताहं में शुक्रवार को ब्लाक क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में चौपाल लगा कर गाव में ग्रामीणों के समस्या के निस्तारण के आदेश के क्रम में हरैया ब्लाक के ग्राम पंचायत शाहडीह में चौपाल लगाई गई ।खण्ड विकास अधिकारी हरैया रवि कुमार, सेक्रेटरी चंद्रेश कुमार गौतम, प्रधान धर्मेंद्र यादव ने ग्रामीणों से उनकी समस्या को सुनकर मोके पर उसका निस्तारण किया ।इस अवसर खण्ड बिकास अधिकारी रवि कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनावो पेंशन ,फैमली आईडी, आवास, शौचालय ,कन्या सुमंगला आदि के बारे में बताया । तेतरी, कुसुम, सोवरी, श्रीपत, कैलाश , सुनील , पलक धारी रामकरण, बीरबल ,हीरा मौर्य आदि उपस्थित रहे।