
फूलपुर आजमगढ़ एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी और चिकित्सा अधीक्षक शशिकांत ने रविवार को संयुक्त रूप से पल्स पोलियो महाभियान का शुभारंभ किया।इस दौरान सीएचसी फूलपुर में नौनिहाल को दवा की दो बूंद पिलाई।सभी अभिभावकों से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। उद्घाटन अवसर पर एसडीएम ने कहा कि 13 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है।बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें दवा की खुराक अवश्य दिलाएं।उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी पूरी सजगता के साथ दायित्वों को पूरा करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद अजीम,डॉक्टर जावेद,डाक्टर आरबी वर्मा,मुन्नी लाल अग्रहरि, कुलभूषण थे।