
फूलपुर आजमगढ़ दिनाँक 11-11-2024 को प्र0नि0 शशीचन्द चौधरी मय हमराह रोडवेज कस्बा फूलपुर के पास मौजूद थे कि विगत दिनों जनपद में घटित संगीन घटनाओं के अभियुक्तों की सुरागरसी व पतारसी के संबंध में पुलिस बल एक जगह इकट्ठा होकर आपस में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर दुर्वाषा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास से 03 अभियुक्तों 1- हसमत पुत्र स्व0अलई अहमद ग्राम भावा खेड़ा थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 39 वर्ष 2- महेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र यादव निवासी 35 हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड़ थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष 3- मोहम्मद नासीर पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन निवासी ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को सदरपुर बरौली दुर्वाषा गेट के पास से समय करीब 00-10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जाली भारतीय मुद्रा 1,00000 रूपये (एक लाख), व तीन अदद मोबाईल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 562/24 धारा 179/180 बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया हम तीनों के पास से जो नोट बरामद हुई है वह जाली नोट है हम तीनो ने मिलकर जाली नोट का धंधा मो0 शोएब पुत्र मो0 शरीफ ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जनपद हरदोई तथा फुरकान पुत्र स्व0 रसुलवक्श ग्राम तकिया रहीमाबाद जनपद लखनऊ के साथ करते है मो0 शोएब व फुरकान दिनांक 17.10.2024 को थाना औरास जनपद उन्नाव में पुलिस द्वारा जाली नोट व जाली नोट बनाने के मशीन के साथ पकड़ लिये गये है । जो इस समय जेल में है दोनो के जेल जाने के बाद हम तीनो मिलकर विभिन्न जिलो में जाली नोट चलाने का काम करते है । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में 1-प्र0नि0 शशिचन्द्र चौधरी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 2-व0उ0नि0गंगा राम विन्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 3- उ0नि0 रज्जन द्विवेदी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 4-उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 5. हे0का0 योगेन्द्र कुमार मौर्य थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 6-हे0का0 सच्चिदानन्द यादव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 7-का0 विशाल गोड़ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 8- का0 सुमित सिंह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 9-का0 शिवराम सरोज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 10.का0 अनुपम सिंह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ शामिल थे।